योगी आदित्यनाथ ने कहा-प्रदेश के सभी जिले आक्सीजन के क्षेत्र में होंगे आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात का समय आ रहा है। इस मौसम में इंसेफलाइटिस कहर बरपाता है, इसलिए हमें कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही इंसेफलाइटिस से लड़ने की तैयारी पूरी करें। पिछले साल हमने इंसेफलाइटिस पर 95 फीसद तक नियंत्रित किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर बस्ती मंडल में पीकू आइसीयू वार्ड बनाया जाएगा। जिसके तहत देवरिया जिला अस्पताल में 20 बेड का नया पीकू वार्ड तथा लार में 20 बेड का नया पीकू और बनाया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर जनपद में इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए बच्चों को दवा के साथ जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके जरिए इंसेफलाइटिस के पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी इंसेफलाइटिस से लड़ा जा सके।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को आक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया के विकास भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान आक्सीजन की किल्लत के बीच भारत सरकार की पहल से आक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए प्रदेश के लोगों को आक्सीजन मुहैया कराया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं,जिन्होंने लोगों की चिंता की। प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में भी आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इसी क्रम में देवरिया में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि एक -एक पीएचसी – सीएचसी को गोद लेकर काम करें। जिससे पीएचसी व सीएचसी को स्वास्थ्य सुविधाओं से संपन्न किया जा सके। सीएचसी व पीएचसी गतिविधियों का केंद्र बनें। वहां पर जांच वह मेडिकल किट उपलब्ध होने चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है। इसलिए चुनौतियां भी थी विशेषज्ञों ने भी आशंका जाहिर की थी,संक्रमण का दौर बढ़ेगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट के फार्मूले तथा टीम वर्क की भावना से उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 70 लाख लोगों की जांच की गई जिसका नतीजा यह हुआ कि एक्टिव केस की संख्या लगातार कम होती जा रही है रिकवरी रेट 95 फीसद हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1.81 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है। कहा कि एक जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाएगा टीका लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करें तथा जो लोग टीका लगवा रहे हैं, उनका उत्साह उनके अनुभव को जाहिर किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने एलान किया कि न्यायिक अधिकारियों वह मीडिया कर्मियों के लिए अलग से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। उनकों व उनके परिवारों को टीका लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में केंद्र व राज्य के सहयोग से निशुल्क कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लाक डाउन नहीं बल्कि कोरोना के जरिए प्रदेश की व्यवसायिक गतिविधियों को चालू रखा है सभी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तथा जांच कराने के लिए आगे आना होगा।