दून सहित कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
बुधवार, गुरुवार को भी सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 30 सितम्बर को राज्य में मानसून की विदाई का दिन माना जाता है। लेकिन इस दिन भी बारिश का येलो अलर्ट है। एक अक्तूबर को भी कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड में एक अक्तूबर तक बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में एक अक्तूबर तक भारी से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद भी मौसम बदलाव होने की संभावना कम ही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मानसूनी बादलों की सक्रियता बनी हुई है। मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।