उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 18 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शाम से कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, आकाशीय बिजली व बर्फबारी हो सकती है। 19 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में शाम के समय हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 के बाद भी अगले दो दिन बारिश का सिलसिला बना रह सकता है।
उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश के रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च तक राज्य के अलग अलग जिलों में बारिश, तूफान, तेज हवाएं और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी का अनुमान है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 17 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में शाम से कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।
राजधानी देहरा दून में 12 मार्च के बाद से फिर से तापमान में निरंतर बढोत्तरी हो रही है। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा। दून का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक चल रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक है। यूं तो दून में फरवरी के दूसरे पखवाड़े से ही अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से ऊपर ही है। फरवरी में ही दून में तापमान ने ऑलटाइम रिकार्ड भी तोड़ा। मार्च के शुरूआती 11 दिन में भी तापमान सामान्य से ऊपर रहा। लेकिन 12 मार्च को दून का तापमान सामान्य स्थिति में आ चुका था।
जिसमें 24 घंटे बाद बढोत्तरी शुरू हो गई। इस तरह बीते तीन दिनों में ही सामान्य तापमान 0 से छह डिग्री बढ़ा चुका है। न्यूनतम तापमान सामान्य के बिल्कुल करीब मगर ऊपर चल रहा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ये समय मौसम बदलने का है। इसलिए दक्षिण से आ रही गर्म हवाओं से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ रहा है। हालांकि मार्च माह में अधिकांश समय पश्चिमी विक्षोभ से सिस्टम विकसित रहा है।
लेकिन कमजोर होने के कारण पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश नहीं हो पाई है। मौसम विभाग के अनुसार, दून में अभी आने वाले दिनों में भी बारिश का पूर्वनुमान है, इसके बावजूद तापमान में विशेष राहत के आसार नहीं हैं। बल्कि तापमान में दो से तीन डिग्री ओर इजाफा हो सकता है।