उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, जारी हुआ येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। 22 और 23 को बारिश में वृद्धि होगी। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, बर्फबारी की संभावना है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। 23 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सोमवार को सही साबित हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुबह मौसम साफ होने के बाद 11 बजे करीब आसमान में काले बादल छाने लगे। पर्यटन नगरी मसूरी में भी मौसम का मिजाज सोमवार को बदल गया। तेज बारिश के साथ ही सर्द हवाओं के चलने ठंड का प्रकोप बढ़ गया। मौसम बदलने के साथ ही पर्यटक अपने-अपने होटलों में ही रहे। मसूरी की माल रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अचानक मौसम में बदलवा होने की वजह से ठंड भी बढ़ गई है। वहीं, प्रदेश की ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है।  बता दें कि रविवार को मसूरी में की चटक धूप के बाद सोमवार को तड़के मौसम का मिजाज बदलते ही शहर में झमाझम बारिश के साथ ही सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। चारों धामों में भी आज ताजा बर्फबारी हुई है।

शेष जिलों में हल्की से हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 मार्च को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी का येलो अलर्ट रखा गया है।  23 मार्च को देहरादून, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा में भी इसी तरह की स्थितियां रहने पर येलो अलर्ट रखा गया है। कहा कि इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *