उत्तराखंड में 21 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान

उत्तराखंड में 21 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान

बाकी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। 23 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश, बर्फबारी हो सकती है। शेष जिलों में हल्की से हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 मार्च को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली, कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी का येलो अलर्ट रखा गया है।

मौसम विभाग ने 21 मार्च से उत्तराखंड में मौसम बदलने का अनुमान लगाया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 21 मार्च की शाम से कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।  22 और 23 को बारिश में वृद्धि होगी। 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। 21 की शाम को मौसम में परिवर्तन होगा। 22 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, बर्फबारी की संभावना है।

23 मार्च को देहरादून, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा में भी इसी तरह की स्थितियां रहने पर येलो अलर्ट रखा गया है। कहा कि इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। जो ये बताने के लिए पर्याप्त है कि तापमान में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। दून का मार्च में पिछले दस सालों का सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड 35.9 डिग्री है, जो 31 मार्च 2017 को कायम हुआ था। इस हिसाब से अधिकतम तापमान के पिछले दस सालों के आंकड़े के काफी करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों में तापमान में इजाफा होगा। वहीं दोपहर में तेज होती धूप का असर दोपहर के समय बाजार की सामान्य गतिविधियों पर भी नजर आ रहा है। धूप में चमक बढ़ती जा रही है। इसलिए लोग गर्मी से बचने के लिए छांव में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *