उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, आज दस्तक देगा मॉनसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं मंडल के लभगग सभी जिलों में मॉनसून 23 जून को पहुंच जाएगा। हालांकि प्रदेश भर में इस दौरान बारिश होगी। मगर कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 24-25 जून को मॉनसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा और बारिश में भी तेजी आएगी।
उत्तराखंड में मंगलवार को मॉनसून के पहुंचने की संभावना है। कुमाऊं मंडल में पहले मॉनसून पहुंचेगा और इसके एक-दो दिन बाद पूरे प्रदेश में मॉनसून पहुंच जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग ने 24 और 25 जून को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि देहरादून सहित कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
24 और 25 जून को नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। जबकि देहरादून, चंपावत, पौड़ी, टिहरी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 26 जून को पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। बताया कि इस बार प्रदेश में बारिश काफी अच्छी होगी। उत्तराखंड में सामानय से अधिक बारिश रहेगी।