वृक्षमित्र ने पौधरोपण के लिए किया प्रेरित

देहरादून। सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने अपने द्वारा चलाये जा रहे वृक्षमित्र अभियान के तहत एक कार्यक्रम में पौधे भेंटकर वृक्ष लगाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि देहरादून में बिगफ्रेम फिल्म्स द्वारा आयोजित “उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स” नामक कार्यक्रम के डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए वहाँ मौजूद मेहमानों को तुलसी के पौधें भेंट किये।

इस अवसर पर डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने “विनर टाइम्स” मैगज़ीन एवं वेब न्यूज़ चैनल के संपादक त्रिलोक चंद्र समेत बिगफ्रेम फिल्म्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर, ब्रांड अम्बेसडर भावना रावत, टीवी कलाकार वसीम अकरम एवं प्रसिद्ध मॉडल मोनिका कांडपाल समेत दर्जनभर लोगों को तुलसी के पौधें भेंट किये।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण तेज़ी से दूषित होता जा रहा है और यदि बिगड़ते वातावरण की यही रफ्तार रही तो हमारी आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा को तरस जाएगी। उन्होंने तेज़ी से हो रहे वृक्षों के कटान पर भी अपनी चिंता जाहिर की।

उन्होंने लोगों से पौधा रोपण का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को अपने ज़िन्दगी के खास पालों जैसे जन्मदिन, नामकरण, विवाह एवं शादी की सालगिरह आदि को यादगार बनाने के लिए इन अवसरों पौधे लगाने चाहिए। इससे एक ओर जहाँ ये पौधे वृक्ष बनकर हमारी स्मृतियों को जीवित रखने में सहयोगी साबित होंगे, तो वहीं हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने में भी कारगर होंगे। ऐसा करके हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिये भी स्वच्छ एवं ताज़ी वायु का प्रबंधन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *