वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीआईए के निदेशक पद के लिए नामंकित की गईं जिना हास्पेल ने कोई भी विवादित कार्यक्रम वापस शुरू न करने का वादा किया है। जिना की पूर्व में चलाए उनके हिरासत एवं पूछताछ कार्यक्रम के लिए आलोचनाओं की जा रही है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ( सीआईए ) की पूर्व अधिकारी आज सीनेट की चयन समिति के समक्ष नियुक्त की पुष्टि की सुनवायी के लिए पेश होंगी।
समिति के समक्ष जिना जो बयान देने वाली हैं उसके अनुसार, ‘मैं यह समझती हूं कि देश में कई लोग सीआईए के पुराने हिरासत एवं पूछताछ कार्यक्रम के बारे में मेरे विचार जानना चाहते हैं। मेरे इसको लेकर विचार है और मैं इसे स्पष्ट करना चाहती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में सीआईए ऐसे हिरासत एवं पूछताछ कार्यक्रम की फिर शुरूआत नहीं करेगा।’