नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण प्रमुख एरिक सोल्हिम ने कहा है कि मंगलवार को भारत की मेजबानी में मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस (डब्ल्यूईडी) अब तक का सबसे ‘रोमांचक और प्रेरणादायी डब्ल्यूईडी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूईडी एक जश्न तथा जरुरी कदम उठाने एवं नेतृत्व प्रदान करने का आह्वान होगा और भारत उसके लिए बिल्कुल ‘सटीक’ जगह है।
राष्ट्रीय राजधानी और देश के विभिन्न हिस्सों में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह पहले ही शुरु हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे जहां सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्री मौजूद रहेंगे। यह पांच दिनों से चल रह समारोह का समापन होगा।
सोल्हिम ने कहा, ‘‘हम इसके अब तक के सबसे रोमांचक और प्रेरणादायी विश्व पर्यावरण दिवस होने की आशा कर रहे हैं। ’’ इस साल विश्व पर्यटन दिवस का विषय ‘प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करें’ हैं। सोल्हिम ने कहा कि हम ‘ प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करें’ विषय पर अभियान चला रहे हैं और भारत इस मुद्दे पर वाकई वैश्विक नेतृत्व प्रदर्शित कर रहा है। यदि हम सागरों में कूड़ा करकट डालना बंद नहीं करते हैं तो हम उसे प्लास्टिक सूप में तब्दील कर देंगे।
उन्होंने कहा , ‘‘हम तीन चीजों का आह्वान कर रहे हैं: आम लोगों से कदम उठाने का आह्वान, जिनके पास उपभोक्ता के तौर पर काफी ताकत है। हम चाहते हैं कि निजी क्षेत्र इस बात पर जवाबदेही दिखाएं कि उनके उत्पाद कहां खत्म होते हैं और कम असर डालने वाले, पुनरोपयोगी और पुनर्चक्रणीय उत्पादों को विकसित करें।’’