देहरादून। दुनियाभर में मनाया जा रहा विश्व पर्यावरण दिवस राजधानी देहरादून के न्यू पटेलनगर स्थित द्रोणपार्क में धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं वृक्षमित्र के नाम से विख्यात डाॅ. त्रिलोक चन्द्र सोनी उपस्थित रहे। डाॅ. सोनी ने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल द्रोणपार्क में पौधारोपण किया एवं साथ ही वहां उपस्थित सज्जनों को पौधे भेट भी किये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डाॅ. त्रिलोक चन्द्र सोनी ने मौसमी, नीम, अमरूद के पौधों का रोपण द्रोणपार्क में किया एवं पौधारोपण के साथ ही उक्त प्रजातियों के पौधे वहां उपस्थित लोगों को भेंट भी किये। कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए डाॅ. त्रिलोक चन्द्र सोनी एवं मातृत्व शक्ति ने पौधों को बच्चों की भांति बचाने की अपील भी की।
वृक्ष भेंट आंदोलन के तहत वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी के नेतृत्व में विधायक हरवंश कपूर, कोतवाल बसंत विहार हेमंत खंडूरी एवं एस. आई पूनम रावत को एक एक देवपौध तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया।
इस कार्यक्रम में वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी के साथ ही अरविंद सिंह आर्य, मुकेश डबराल (सामाजिक कार्यकर्ता), पूजा भल्ला अरोड़ा, उपमा अग्रवाल, संध्या तिवारी, सोमेश बुड़ाकोटी, विजय तोमर, सुनील, गजेंद्र, प्रियांशू, वीरसिंह एवं सौरभ क्षेत्री आदि थे।