विमान में विस्फोटक होने की सूचना से हड़कंप

अहमदाबाद। अहमदाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली आने वाले विमानन कंपनी विस्तारा के एक विमान की रवानगी में बम होने की अफवाह के बाद करीब चार घंटे की देरी हुई। बाद में अफवाह झूठी साबित हुई। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगाल ने कहा, ‘एक अज्ञात व्यक्ति ने आज सुबह गुड़गांव में विस्तारा के कॉल सेंटर में फोन करके दावा किया कि अहमदाबाद के एक विमान में विस्फोटक सामान रखा गया है।’

गंगाल ने कहा कि इसके बाद कॉल सेंटर ने बम के बारे में यहां विस्तारा के स्थानीय कार्यालय को जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सूचना मिलने पर बम खतरा आकलन समिति को हवाई अड्डे पर बुलाया गया। समिति ने फोन कॉल को ‘ स्पष्ट नहीं ’ वाला माना लेकिन पूरी सुरक्षा जांच की सलाह दी।’ समिति के निर्देश के अनुसार, अधिकारियों ने कुछ संदिग्ध नहीं मिलने पर हरी झंडी देने से पहले हवाई अड्डे पर यूके 976 अहमदाबाद-दिल्ली उड़ान की पूरी तरह से जांच की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *