देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला से भाजपा की प्रत्याशी आशा सोनकर को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में उनके बढ़ते जनाधार को देखकर उनकी जीत निश्चित नज़र आ रही है। ऐसे में अब उनके समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उतर गए हैं।
इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र के लसियाल चौक पर आयोजित हुए एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला की भाजपा प्रत्याशी आशा सोनकर एवं भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के समर्थन में जनता से वोटों की अपील की।
गौरतलब है कि आशा सोनकर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार इस वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके पति अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पिछले दस वर्षों से लगातार इस वार्ड से पार्षद रहे हैं। हाल ही में वार्ड संख्या 18 ( पूर्व में वार्ड संख्या 14) को निकायों के नए परिसीमन के कारण महिला वार्ड के तौर पर आरक्षित कर दिया गया। जिसके बाद भाजपा ने अजय सोनकर की धर्म पत्नी आशा सोनकर को टिकट देकर इस सीट के लिए चुनाव मैदान में उतारा।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में आशा सोनकर के समर्थन में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजानदास, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ और भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा भी चुनाव प्रचार के लिए मौजूद रहे। इस दौरान सभी वरिष्ठ नेताओं ने लोगों से समर्थन मांगा। वहीँ क्षेत्र के मौजूदा पार्षद एवं आशा सोनकर के पति अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने माला पहनाकर विजय बहुगुणा, खजानदास एवँ रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ सहित मंच पर मौजूद नेताओं का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में पधारने एवं आशा सोनकर को समर्थन देने के लिए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ एवं राजपुर विधायक खजानदास समेत समस्त नेताओं का धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं राजपुर विधायक के खजानदास के अलावा भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा, भाजपा प्रत्याशी आशा सोनकर, भाजपा नेता विवेकानंद खंडूरी, सुनील सोनकर, मोहन बहुगुणा, सेमपाल गहलोत, रौशन लाल, मुकेश सोनकर, राकेश सोनकर, तिलक सोनकर, अमित टांक एवँ भोटू सिंह के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।