उत्तराखंड में कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व वन्यजीव पर्यटन के मुख्य केंद्र हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व तो देशी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद है। वन्यजीव पर्यटन को उत्तराखंड आने वाले 70 फीसद पर्यटक कार्बेट का ही रुख करते हैं। ऐसे में कोरोना का खौफ वहां भी कम नहीं है। इस बीच एनटीसीए के सहायक महानिरीक्षक डॉ. वैभव सी. माथुर की ओर से कोरोना के मद्देनजर उत्तराखंड समेत देशभर के टाइगर रिजर्व के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप टाइगर रिजर्व में कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही कोरोना से अधिक प्रभावित चीन, इटली, ईरान, जापान और दक्षिण कोरिया के सैलानियों पर खास निगरानी को कहा गया है।
कोरोना वायरस के खौफ से जंगल भी सहमे हुए हैं। इस कड़ी में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड के कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में सतर्कता बरती जा रही है। खासकर, चीन, इटली, ईरान, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले पर्यटकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। कॉर्बेट रिजर्व में विदेशी पर्यटकों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों ही रिजर्व में कोरोना से बचाव के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि के इंतजाम किए गए हैं। उधर, केंद्रीय चिड़यिाघर प्राधिकरण (सीजेडए) की गाइडलाइन के अनुरूप देहरादून और नैनीताल चिड़ियाघरों में भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इस कड़ी में उत्तराखंड में भी कवायद प्रारंभ कर दी गई है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने कार्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशकों को एनटीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद दोनों टाइगर रिजर्व के प्रशासन ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में विदेशी पर्यटकों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही पार्क में प्रवेश दिया जा रहा है। अमेरिका के 12 पर्यटकों को शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके अलावा ढिकाला, गैरल, बिजरानी, झिरना और सर्पदुली वन विश्राम गृहों में रुके सैलानियों की स्वास्थ्य जांच को टीम भेजी जा रही है। सभी रिजर्व के सभी गेटों के अलावा वन विश्राम भवनों में सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क आदि के इंतजाम कर दिए गए हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पीके पात्रो ने बताया कि राजाजी में भी एनटीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल भारी बारिश के कारण मार्ग बाधित होने से राजाजी रिजर्व के सभी पर्यटक जोन बंद हैं। इन्हें खोलने में अभी कम से कम एक हफ्ते का वक्त लगेगा।