देहरादून। प्रदेश के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को नहीं हटाया जाएगा। केंद्र सरकार ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 2019 के बाद नौकरी से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद टीईटी उत्तीर्ण न करने वाले शिक्षा मित्रों की नौकरी पर तलवार लटक गई थी।
कुछ जिलों में मानदेय पर कार्यरत शिक्षा मित्रों को हटाने संबंधी आदेश जारी होने की चर्चा के बाद उनमें खलबली मची थी। हालांकि शिक्षा सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम ने ऐसा कोई भी आदेश जारी होने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मानदेय वाले शिक्षा मित्रों के लिए कोई अलग आदेश जारी नहीं हुआ है। जरूरत पड़ने पर सरकार इस मामले में अपील करेगी।
शिक्षा मित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने इस मामले में सचिव शिक्षा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों को रेगुलराइज करने में अनिवार्य टीईटी का प्रावधान लागू होता है।
जबकि मानदेय वाली मौजूदा व्यवस्था में शिक्षा मित्रों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय कुछ दिन पूर्व अप्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को राहत देने से इनकार कर चुका था।