मसूरी माल रोड पर गाड़ियों को नहीं मिलेगा प्रवेश, जानिए नियम
पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और ईओ आशुतोष सती ने सख्त दिशानिर्देश दिए हैं कि माल रोड पर प्रतिबंधित समय में किसी भी प्रकार के वाहनों को प्रवेश ना दिया जाए। बिना परमिट घूम रहे वाहनों को भी बैरियर से अंदर ना जाने दिया जाए और टैक्सी नंबर प्लेट लगे स्कूटर-बाइक या दूसरे वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए। इसलिए प्रतिबंधित समय में माल रोड पर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। यहां नो पार्किंग जोन में जो वाहन खड़े हैं, उनके मालिकों को भी चेतावनी दी गई है। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी नगर पालिका की हालिया बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि माल रोड पर पास के बिना वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिबंधित समय में यहां जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री नहीं होगी। इसे लेकर सोमवार को नगर पालिका ने माल रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और यहां खड़े वाहनों के मालिकों को भविष्य में चालान की चेतावनी दी।