वनों का संरक्षण हैं आवश्यक: डॉ. सोनी

टिहरी। वन हमारे धरोहर है जिनका संरक्षण करना आवश्यक हैं इसी विचारधारा के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में वृक्षमित्र अभियान के तत्वाधान में धूमधाम से हरेला पर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक चन्द्र सोनी, सौंग के वनबीट अधिकारी हीरासिंह पंवार व पूर्व प्रधान धनसिंह नेगी की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया, जिसमे विभिन्न प्रजाति के पौधे तेजपात, क्रिसमस ट्री, बॉस, गुडहल का रोपण किया गया और सभा के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व वृहद पौधारोपण के लिए जागरूक व प्रेरित किया गया।

वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि वन हमारे धरोहर हैं। इनकी सुरक्षा हमारे पूर्वजों ने त्यौहारों से जोड़कर की है ताकि पौधों को भावनाओं से जोड़कर वनों का संरक्षण हो सके। इसी के तहत हरेला पर्व मनाया जाता था, ताकि हमारा सीधा संबंध इन रोपित पौधों से हो सके जबकि उस समय शिक्षा का उतना प्रसार प्रचार भी नही था। फिर भी हमारे पूर्वजों ने त्यौहारों से जोड़कर पौधों का रोपण किया। जिसका खासा उदाहरण हरेला त्यौहार हैं। हमे भी वनों का संरक्षण अपने पूर्वजों की भांति धरोहर में अपनी आने वाली पीढ़ी को रखना होगा ताकि उन्हें ग्लोबल वार्मिग जैसी समस्या से न जूझना पड़े।

सौंग के वनबीट अधिकारी हीरासिंह पंवार ने कहा कि हमारा प्रयास वनों का अधिक से अधिक रोपण करके नैसर्गिक सुंदरता लाना हैं। इसी के तहत वन विभाग द्वारा वृहद स्तर से पौधारोपण किया जाता हैं। कार्यक्रम में नवीन भारती, पहल सिंह, इंद्रदेव वशिष्ठ, राजेन्द्र रावत, आंजना गैरोला, तेजी महर, सीता, कल्पना, आरती, पूजा, रुचि, कृष्णा, रजनी, राहुल, अंकित, रोहित, जगदीश, महेश, छात्र छात्रायें एवं विद्यालय परिवार सम्मलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *