उत्तराखंड में 10 मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण
युवाओं के लिए यह टीके शनिवार शाम एक निजी हवाई सेवा से जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंच गए हैं। अब इसे सभी जिलों को वितरित किया जाना है। राज्य में 18 से 45 आयु के लोगों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त टीके लगाए जाने हैं। लगभग 50 लाख की आबादी को कोरोना टीके लगाए जाने हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिलाधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के साथ खुले स्थान में टीके लगाने का प्रबंध करने को कहा है।
उत्तराखंड में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड को कोविशील्ड की एक लाख वैक्सीन मिल चुकी हैं, जबकि 1.70 लाख वैक्सीन तीन-चार दिन में मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के 18 से 45 आयु वर्ग के युवा रविवार से ऑनलाइन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्र के साथ ही दिन चुन पाएंगे। टीकाकरण की नोडल अधिकारी डा. सरोज नैथानी ने बताया कि रविवार दोपहर तक सभी तय केंद्रों तक टीका पहुंच जाएगा। जो युवा टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर चुके हैं, वे आज रविवार से ऑनलाइन कोविन पोर्टल पर टीका लगाने का दिन और अपने नजदीकी केंद्र का चयन कर पाएंगे। उन्हें इसके लिए पूर्व में जिस मोबाइल नंबर से टीकाकरण के पंजीकरण किया है, उसी नंबर को कोविन एप पर दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करेंगे। ओटीपी डालने के बाद पूर्व में किया गया आपका रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीकरण किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपना शेड्यूल तय करेंगे। जिसमें आपको टीकाकरण सेंटर और टीका लगाने का दिन चुनना होगा। इसके बाद तय दिन पर टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने जा सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान जो भी पहचान पत्र दर्ज किया है, उसे साथ ले जाना होगा।