उत्तराखंड में कोराना के खिलाफ टीकाकरण में आएगी तेजी
केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण का निर्णय लिया है। इसके बाद अब लोग बड़ी संख्या में हर दिन टीकाकरण को पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए अब टीकाकरण का लक्ष्य एक दिन में 80 हजार तक रखने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही टीकाकरण के लिए बड़े बूथ बनाने का काम शुरू होगा। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मार्तोलिया ने बताया कि राज्य में एक दिन में सत्तर से अस्सी हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण को तेज करने का फैसला किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में सत्तर से 80 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। मेडिकल कॉलेज व बड़े अस्पतालों में जम्बो बूथ बनाए जा रहे हैं। देश के साथ ही राज्य में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बाहर से संक्रमित लोग न पहुंच पाए इसके लिए 12 राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। राज्य में भी जांच बढ़ाई जा रही है। इसके साथ ही अब लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
देहरादून जिले में अब एक दिन में एक केंद्र पर 200 टीके लगाने की बाध्यता खत्म कर दी गई है। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के 439 नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 101714 पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या 1725 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, यूएस नगर में 23, उत्तरकाशी में 17, टिहरी में छह, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में तीन, चमोली में दो बागेश्वर में 16 जबकि अल्मोड़ा में एक मरीज संक्रमित मिला है।