उत्तराखंड की चाय ब्रांड के रूप में होगी विकसीत
सीएम आवास में गुरुवार को चाय विकास बोर्ड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने बोर्ड का मुख्यालय गैरसैंण में बनाने के लिए चमोली के डीएम को भूमि तलाशने को कहा। सीएम ने राज्य में चाय विकास की संभावनाओं को देखते हुए चार नई फैक्ट्रियां लगाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड की चाय को एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में चाय की चार नई फैक्ट्रियां लगाने के निर्देश दिए। सीएम ने चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो चाय फैक्ट्रियां बंद हैं, उन्हें शुरू करें। जो निजी संचालक चलाने में अक्षम हों, उन फैक्ट्रियों को चाय बोर्ड चलाए। सीएम ने चाय उत्पादकों को न्यूनतम विक्रय मूल्य देने को समिति बनाने को भी कहा।
यह समिति हर साल न्यूनतम विक्रय मूल्य तय करेगी। उन्होंने कहा कि टी-गार्डन विकसित करने के लिए चाय विशेषज्ञ अवश्य रखा जाए। सीएम ने कहा कि चाय उत्पादन में काफी संभावनाएं है। इससे रोजगार मिलेगा और किसानों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
बैठक में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिल्खवाल, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन, उद्यान सचिव हरबंस सिंह चुघ आदि मौजूद रहे।