कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को उतराखंड तैयार, कहां लगेंगे 11 ऑक्सीजन प्लांट जानिए
सीएम ने शनिवार को पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान जिला अस्पताल बागेश्वर, जिला अस्पताल चम्पावत, पिथौरागढ़, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल के प्लांट शामिल हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से सुधर रही है।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 11 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट मंजूर कर दिए हैं। इससे राज्य की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल लोकापर्ण करने के बाद कहा कि राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत हैं। 17 पर काम चल रहा है और 11 नए प्लांट केंद्र सरकार ने मंजूर कर दिए हैं। इससे राज्य की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। सीएचसी कोकोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।