देहरादून। पुलिस के लिए वैसे तो नवंबर का पूरा माह चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, लेकिन पहले दस दिन वीवीआईपी की सुरक्षा में ही गुजरेंगे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपी के सीएम के साथ बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी तीन दिवसीय कार्यक्रम आ गया है। इसी दौरान दीपावली आदि त्यौहारों के दौरान भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर रहेगी।
निकाय चुनाव के लिए 18 नवंबर को मतदान होने के कारण पहले से ही प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। ऐसे में वीवीआईपी के दौराें ने पुलिस और प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है। वीवीआईपी के आने का सिलसिला तीन नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक जारी रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन नवंबर को हरिद्वार में आयोजित ज्ञान कुंभ में भाग लेने आएंगे।
अगले दिन यानि चार नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन समारोह में शिरकत करेंगे। छह नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है। अगले दिन दीपावली होने के कारण पुलिस के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कार्यक्रम भी आ गया है।
पूर्व पीएम 11 नवंबर की शाम को जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11 और 12 को रात्रि विश्राम करने के बाद 13 की शाम को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। वीवीआईपी ड्यूटी के बाद पुलिस को निकाय चुनावाें की अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।