देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और भूस्खलन से कई सड़कें बाधित रहीं। भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रहे। मौसम विभाग ने बताया कि जॉलीग्रांट में 145.1 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि ऋषिकेश में 132.4 मिमी, उत्तरकाशी के पुरोला में 110 मिमी, रूड़की में 106 मिमी, मसूरी में 99.5 मिमी और देहरादून में 98.6 मिमी बारिश हुई।
इसने अगले 72 घंटे में राज्य के अधिकतर हिस्से में भारी बारिश का अनुमान जताया है और हिमालयी राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं से सतर्क रहने को कहा है। दो दिनों की लगातार बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले के पुरोला में स्कूल की दीवार ढह गई। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि बहरहाल इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ क्योंकि जिले में भारी बारिश के कारण कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
भूस्खलन से इकट्ठा हुए मलबे से उत्तरकाशी में कई सड़कें बाधित हो गईं। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थेरांग, लालधांग और नालुपानी में बाधित हैं जबकि दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग काडिखाल, सिलेसु और लखवाड में बाधित है। खारसुन में बरकोट-विकासनगर मार्ग बाधित है।