उत्तराखंड में अब जमा हो सकते हैं ऑनलाइन चालान

देहरादून। वाहन चालकों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब वाहन चालक ऑनलाइन चालान जमा करा सकेंगे। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक चालान किए जाने के बाद अब परिवहन विभाग चालान जमा कराने को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा चालान किए जाने के बाद ज्यादातर वाहन चालकों पर नगदी की समस्या को लेकर परेशान हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने ऑनलाइन व्यवस्था करने के साथ ही ट्रेजरी के जरिए चालान जमा कराने का विकल्प देने जा रहा है।

एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद पांडे का कहना है कि चूंकि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन स्वामियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है और लोगों के पास नगदी का संकट है। तमाम वाहन स्वामियों का तर्क है कि वे ऑनलाइन चालान जमा करा सकते हैं, लेकिन विभाग की ओर से इस संबंध में कोई व्यवस्था नहीं है।

ऐसे में वाहन स्वामियों को ऑनलाइन का विकल्प दिया जा रहा है। जिसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है। एआरटीओ अरविंद पांडे का कहना है कि जिन वाहन स्वामियों का चालान किया जा रहा है वे ऑनलाइन के साथ ही ट्रेजरी के जरिए भी चालान जमा करा सकते हैं।

एआरटीओ अरविंद पांडे का कहना है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद वाहन स्वामी एटीएम क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए चालान का भुगतान कर सकें, इसके लिए पीओएस मशीनों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में एसबीआई समेत कई बैंकों के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के साथ ही आरटीओ में अचानक भीड़ बढ़ गई है। आरटीओ में नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के साथ ही पुराने का नवीनीकरण, गाड़ियों के पंजीकरण के साथ ही चालान वालों की भी भीड़ बढ़ी है।

ऐसे में आरटीओ के सभी काउंटराें खासकर शुल्क जमा करने वाले काउंटरों पर भारी भीड़ रहती है। इसी भीड़ को नियंत्रित करने व शुल्क जमा कराने में तेजी लाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *