देहरादून। अगर आप शहर के कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम दाखिलों के इंतजार में चक्कर काट रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। राजधानी के ही गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रायपुर को छात्रों का इंतजार है। यहां की पहली मेरिट में सीटों के मुकाबले कम दावेदार आए हैं। कई कैटेगरी में तो एक भी छात्र ने मेरिट फॉर्म नहीं भरा है। बुधवार से कॉलेज में एडमिशन शुरू होने जा रहे हैं। पहली मेरिट के दाखिले 20 जुलाई तक होंगे। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर एडमिशन मिलेंगे।
किस कोर्स में कितनी कटऑफ
कोर्स जनरल ओबीसी एससी एसटी
बीएससी जेडबीसी 53.6 59.2 51.6 –
बीएससी पीसीएम 60.4 50.4 40.4 –
बीए 55 55 38.2 39.2
बीकॉम 48 43.4 45.4 –
कई कैटेगरी में छात्रों का इंतजार
रायपुर डिग्री कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम की कई कैटेगरी में आवेदन करने के लिए कोई छात्र आया ही नहीं है। बीएससी जेडबीसी, बीएससी पीसीएम और बीकॉम में एसटी कैटेगरी का एक भी आवेदन नहीं आया है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अंजू अग्रवाल ने बताया कि पहले इन कैटेगरी में आवेदन का नोटिस जारी किया जाएगा। अगर छात्र न आए तो इसके बाद इन्हें जनरल में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।
आज से दून यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू
दून यूनिवर्सिटी में बुधवार से नए सेशन के एडमिशन शुरू हो गए हैं। अगर आपने भी प्रवेश परीक्षा पास की है तो काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। पहली काउंसिलिंग की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।
काउंसिलिंग में यह दस्तावेज लेकर जाएं
-प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड
-10वीं, 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट
-जिस स्कूल में 12वीं की है, उसका कैरेक्टर सर्टिफिकेट
-क्वालिफाइंग एग्जाम जैसे 12वीं पास करने का प्रूफ
-दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-अगर आरक्षित वर्ग से हैं तो आरक्षण का प्रमाण पत्र
-मूल निवास प्रमाण पत्र
-स्थायी पते से जुड़ा प्रमाण, आधार कार्ड
-किसी भी सरकारी अस्पताल से ब्लड ग्रुप और मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र
-एंटी रैगिंग का शपथ पत्र
यहां से लें काउंसिलिंग की पूरी जानकारी : https://doonuniversity.org/
डीबीएस-एसजीआरआर में कल से एडमिशन
शहर के डीबीएस पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में 18 जुलाई से एडमिशन शुरू होने जा रहे हैं। दोनों कॉलेजों में एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। जिन स्टूडेंट्स ने मेरिट फॉर्म भरा है, वह वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकते हैं।
यह सर्टिफिकेट लेकर जाएं
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट, हाईस्कूल व इंटर का सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, टीसी, फोटो।
एमकेपी में कल जारी होगी दूसरी मेरिट
एमकेपी पीजी कॉलेज में पहली मेरिट के एडमिशन पूरे हो चुके हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. साधना गुप्ता ने बताया कि बची हुई बीए, बीएससी, बीकॉम की सीटों के लिए 18 जुलाई को दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। अभी तक कॉलेज में कुल 660 एडमिशन हो चुके हैं।
डीएवी में आज दाखिलों का अंतिम दिन
डीएवी पीजी कॉलेज में पहली मेरिट के एडमिशन का बुधवार को अंतिम दिन है। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि पहली मेरिट में जिन स्टूडेंट्स का नाम है, वह एडमिशन ले सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। एडमिशन का समय 9:30 बजे से 1:30 बजे तक है।