100 दिनों में उत्तराखंड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को पानी कनेक्शन देगी उत्तराखंड सरकार
गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों संग जल जीवन मिशन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख कार्यक्रम है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों में पानी का कनेक्शन देने के साथ ही समुचित पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दो अक्टूबर से 100 दिनों के भीतर प्रदेश के सभी स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जल्द से जल्द विलेज एक्शन प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में वर्ष 2021 तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने हैं।
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा एक रुपये में पेयजल कनेक्शन दिए जाने की प्रशंसा कर सबका उत्साह बढ़ाया है, अब सभी को दोगुने उत्साह से काम करने की जरूरत है। बैठक में सचिव पेयजल नितेश झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत चार माइल स्टोन तय किए गए हैं। पहले माइल स्टोन के तहत लक्ष्य को और भी कम समय में हासिल करने की योजना है। अब प्रत्येक ग्रामीण के घर पर दिसंबर 2021 तक पानी का कनेक्शन पहुंचाना है। दूसरे माइल स्टोन में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता के लिए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी देना सुनिश्चित किया जाएगा। तीसरे माइल स्टोन के तहत पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।
इसके तहत पानी की गुणवत्ता के बीआइएस मानक 10500 को पूरा किया जाएगा। इसके लिए वाटर क्वालिटी लैब की भी स्थापना की जाएगी। सभी लैब आमजन के लिए खुली रहेंगी। ग्रामीण स्तर पर फील्ड टेस्ट लैब उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। चौथे माइल स्टोन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप दो अक्टूबर से 100 दिनों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सचिव वित्त अमित नेगी के अलावा जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।