बिना भेदभाव के काम कर रही है उत्तराखंड सरकार – त्रिवेंद्र सिंह रावत

बिना भेदभाव के काम कर रही है उत्तराखंड सरकार

लोनिवि सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के 3.5 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। भाजपा के शासनकाल में सीमांत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कई विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संगठन की मजबूती के कार्य करने की अपील की। साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भेदभाव के बिना काम कर रही है।

धारचूला में कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के वहां कई विकास कार्य कराए हैं। धारचूला क्षेत्र की सड़क आदि विकास कार्यों के लिए 25 से 28 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। सरकार बेरोजगारों को कैंपा योजना और स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार दिलाएगी। उन्होंने कहा कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है। कार्यकर्ताओं के कार्य ई-बुक के माध्यम से सीएम को बताए गए। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया की अध्यक्षता में जिला महामंत्री बसंत ने संचालन किया।

मुख्यमंत्री ने सुनी आपदा पीड़ितों की समस्याएं

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र बरम पहुंचे। राहत शिविर में रह रहे आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। यहां से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचे और पिथौरागढ़ में नवनिर्मित बहुमंजिली पार्किंग और नर्सिंग कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। शाम को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एडीएम आरडी पालीवाल बरम में मौजूद रहे। जिला मुख्यालय में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। ब्यूरो

सीएम ने किया सरस बाजार का निरीक्षण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को जिला मुख्यालय में सरस बाजार टकाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एनयूएलएम योजना के तहत संचालित टकाना टी कैफे एवं आईएलएसपी, एनआरएलएम से संचालित हिलांस आउटलेट, ऐपण कला केंद्र में महिला समूहों की आजीविका संवर्द्धन की गतिविधियां भी देखीं। समूह से जुड़ीं महिलाओं से व्यावसायिक गतिविधियों, होने वाले लाभ के बारे में जानकारी भी ली।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुनस्यारी राजमा, काले, सफेद भट्ट, अचार, जूस, चावल, मसाले, गहत की दाल, हथकरघा समेत ग्रामीण उत्पादों का विपणन कर रही हैं। सीएम ने महिला समूहों के कार्यों की सराहना की। कहा कि एक ही छत के नीचे जनता को इतने उत्पाद मिलना सुखद है।

इस अवसर पर पिथौरागढ़ विधायक चंद्रा पंत, गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला, राज्यमंत्री शमशेर सिंह सत्याल, फकीर राम, अध्यक्ष केएमवीएन केदार जोशी, आयुक्त कुमाऊं अरविंद ह्यांकी, आईजी अजय रौतेला, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डॉ. पराग मधुकर धकाते, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया, डीएफओ विनय भार्गव, एडीएम आरडी पालीवाल, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *