उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू में दी राहत
सीएम ने प्रदेश के सभी लोगों को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का सख्ताई से पालन करने की अपील की। सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को को भी कोविड-19 के लिए तय सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह से सरकार ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की है।
नवरात्रि, रमजान पर्व और विवाह का सीजन देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू में आधा घंटा की छूट दे दी। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाए 10.30 बजे शुरू होगा। सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों का नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दे दिए।
वहीं, आपको बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 1925 नए मरीज मिले और 13 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से राज्य में अभी तक एक ही दिन में मिले नए मरीजों का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। जबकि इस साल पहली बार एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 13 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सर्वाधिक 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, यूएस नगर में 172, अल्मोड़ा में 31, बागेश्वर में 13, चमोली में आठ, चम्पावत में 21, पौड़ी में 33, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 35 जबकि उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।