उत्तराखंड को मिली 1.20 लाख वैक्सीन, कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार
पहली डोज वालों को अब कोविडशिल्ड ही लगाई जा रही है। जिन्हें पहली डोज के रूप में कोवैक्सीन लग चुकी है। उनके लिए दूसरी डोज के रूप में कोवैक्सीन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर दी जा रही है। प्रभारी अधिकारी डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि 1.20 लाख वैक्सीन टीकाकरण केंद्रों को बांट दी गई है। इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।एक करोड़ रुपये की स्मैक के साथ गिरोह का सरगना गिरफ्तार गिरोह के पांच सदस्य 78 लाख की स्मैक के साथ पहले जा चुके हैं जेल तीन की तलाश जारी
उत्तराखंड में सोमवार को 1.20 लाख कोरोना वैक्सीन पहुंची। इनमें एक लाख कोविडशिल्ड और 20 हजार कोवैक्सीन आई। जो जिला केंद्रों को भेज दी गई है।
सोनम, रजनी, राधिका, शबनम, स्वाति, अंजुम, अनीता, शबाना, राजू, आकाश, मनीष, इकबाल, अमन अब्बास, अमीर हैदर, सरफराज अहमद आदि युवाओं ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से लगातार टीकाकरण कराने के लिए नगर पालिका सभागार में पहुंच रहे हैं लेकिन यहां पर टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी यहां पर मौजूद नहीं है। नगर पालिका के ही कर्मचारियों द्वारा उन्हें बताया गया कि वैक्सीन समाप्त होने के चलते अभी टीकाकरण कार्य नहीं हो पा रहा है। टीकाकरण कार्य कब शुरू होगा इसके लिए भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजहर अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक फार्मेसिस्ट विपिन कुमार ने बताया कि वैक्सीन के लिए डिमांड पत्र मुख्यालय को भेजा गया है। वैक्सीन आते ही टीकाकरण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।