देहरादून। उत्तराखंड के सबसे प्रतिष्ठित डांस टैलेंट हंट ‘उत्तराखंड डांसिंग स्टार’ के ऑडिशन रविवार को देहरादून में संपन्न हुए। जिसमें राजधानी देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के तकरीबन साठ बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टैलेंट हंट को बॉलीवुड डांसर अनुप्रिया धुमन ने जज किया। तकरीबन 20 बच्चों को पहले हुए 2 ऑडिशन से सेलेक्ट किया जाएगा।
डांस हंट के आयोजक और बिग फ्रेम्स फिल्म्स के डायरेक्ट श्रेयन ठाकुर ने बताया कि हंट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है सीनियर जूनियर और सब जूनियर। जिसमें फॉर्मेट सिर्फ बॉलीवुड और फोक रखी गई है। हर एक कैटेगरी से 10-10 प्रतिभागी चुने जाएंगे। इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इवेंट के प्रतिभागियों का सिलेक्शन फेसबुक पेज पर अपलोड प्रतिभागियों के वीडियो पर लाइकिंग से किया जाएगा। तीनों केटेगरी के विजेताओं को बिग फ्रेम्स की आने वाली म्यूजिक वीडियो में स्थान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी एक और ऑडिशन होना है, इसकी तारीख 30 मई रखी गई है। इसके रजिस्ट्रेशन 18 मई को क्लोज कर दिए जाएंगे। जो लोग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं बिग फ्रेम्स के ऑफिस पर संपर्क कर सकते हैं। जिसका पता आई-219 रिंग रोड, नेहरू कॉलोनी देहरादून है। प्रतिभाग करने की इच्छुक उक्त फोन नंबर 9997774700 पर भी संपर्क कर सकते हैं।