इस साल 2580 करोड़ का लोन बांटेगा Uttarakhand Cooperative Bank
बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंक की प्रबंध निदेशक व अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया। बैंक अध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रदेश के सभ सहकारी बैंक सीबीएस लेनदेन कर रहे हैं। आने वाले समय में सभी बैंक डिजिटली काम करने लगेंगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध बैंक के लिए चुनौती की तरह है। इस दिशा में बैंक काम कर रहा है। कोविड के चलते कम लोगों को एजीएम में बुलाया गया। अधिकांश लोग वर्चुअली जुड़े। बैठक में प्रबंध समिति सदस्य महाबीर प्रसाद कुकरेती, गीता रावत, किरन नेगी, अमित चौहान, रमेश चंद्र, सुनीता सिंह, निर्मला, जनक सिंह, मुकेश कुमार, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2580 करोड़ का लोन वितरित करेगा। बैंक ने 2020-21 में 10.95 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इसमें 6.5 प्रतिशत सदस्य समितियों को लाभांश वितरित किया जाएगा। सोमवार को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित अग्रसेन भवन में हुई 16वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में ये फैसला लिया गया।
नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन की काठगोदाम में बैठक में बैंक के बदलते स्वरूप पर चिंता जताई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शाह ने कहा कि बैंक के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष अभय गुप्ता ने अनियमित सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की रूपरेखा बनाने की मांग की। यहां मुकेश पंत, अजय बिष्ट, प्रकाश कांडपाल, केएस रौतेला, भास्कर साह, सौरभ, अनुराग रावत आदि मौजूद रहे।