उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे
पूर्वाह्न 11 बजे सर्वे चौक स्थित आईटीडीए के सभागार में संजीवनी संस्था के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का मथुरा फार्म मियांवाला में लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। दोपहर पौने एक बजे त्रिवेंद्र जीटीसी हैलीपेड से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम छह बजे वे उत्तराखंड सदन में हिमाद्री इंपोरियम का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार से तीन दिवसीय दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य की लंबित योजनाओं पर चर्चा करेंगे। सीएम त्रिवेंद्र रविवार को मुख्यमंत्री आवास में पौने दस बजे क्षत्रिय जागरण मंच की स्मारिका का विमोचन करेंगे। इसके बाद दिलाराम स्थित जल संस्थान कार्यालय के पास स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलैक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे।
सोमवार व मंगलवार को वे दिल्ली में ही रहेंगे। सीएम के मीडिया कार्डिनेटर दर्शन रावत ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। खासकर रैणी-तपोवन (चमोली) आपदा के दौरान चलाए गए रेस्क्यू, बचाव और प्रभावितों को दी गई मदद के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान सीएम केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, हरदीप पुरी आदि कई मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास को लेकर बात करेंगे।