उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटी कंपनी गूगल को उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश का निमंत्रण दिया
उत्तराखंड को आईटी के नक्शे पर उबारने की दिशा में पहल करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बुधवार को दिग्गज आईटी कंपनी गूगल को उत्तराखंड में निवेश का निमंत्रण दिया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को लिखे पत्र में सीएम ने कंपनी को उत्तराखंड के आईटी सेक्टर में निवेश का अनुरोध किया है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विकास के वैकल्पिक मॉडल पर काम करने की जरूरत महसूस हो रही है। छोटे शहरों में आईटी क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। इस लिहाज से उत्तराखंड कंपनी की यात्रा में अहम पड़ाव सााबित हो सकता है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी गूगल को उत्तराखंड में आईटी सेक्टर में निवेश का निमंत्रण दिया है। सीएम ने अधिकारियों को इसके लिए गूगल प्रबंधन के संपर्क में रहने को कहा है।
सीएम ने गूगल से भारत में निवेश की योजना में उत्तराखंड राज्य को भी शामिल करने का अनुरोध किया है। साथ ही वादा किया है कि उत्तराखंड सरकार इसके लिए हर तरह से सहयोग करेगी। सीएम ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को भी इस संबंध में गूगल प्रबंधन से लगातार समन्वय बनाने रखने को कहा है। उत्तराखंड में हाल के समय में आईटी सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है, भारत नेट परियोजना से भी ग्रामीण स्तर पर आईटी नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है। इसलिए सरकार आईटी सेक्टर पर विशेषतौर पर फोकस कर रही है।