बड़ासी पुल मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं के एचओडी के साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने कहा परियोजनाओं का इस तरह बार बार क्षतिग्रस्त होना सरकारी बजट की बर्बादी है। जबकि इससे जनता को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रमुख सचिव लोनिवि को तत्काल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल की एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होना गम्भीर मामला है। मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच करने को कहा। उन्होंने कहा की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।