उत्तरखंड सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड के 1431 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
उत्तरखंड में शिक्षक बनने की राहत देख रहे और इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक उम्मीदार 04 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए आवेदक टोल फ्री नंबर- 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती विज्ञापन जरूर देखें।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड (गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल) में सहायक अध्यापक एल.टी. (समूह-ग) के 1431 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2020 से यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.inपर शुरू हो चुकी है। 1431 पदों पर होने वाली यह भर्ती 13 विषयों के विभिन्न अध्यापकों की भर्ती के लिए है।
रिक्तियों की संख्या – 1431
पद नाम – सहायक अध्यापक एलटी
वेतनमान- 44900-142400 (लेवल-07)
शैक्षिक योग्यता
संबंधित विषय में स्नातक और एलटी डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएड की उपाधि होना जरूरी है। या एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड या बीएससी बीएड कोर्स पास किया हो।
लिखित परीक्षा हेत पद के अनुसार पाठ्यक्रम
चयन के लिए 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी जिसमें शैक्षिक अभिवृत्ति, शिक्षण कला और संबंधित विषय के प्रश्न होंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा।
उम्र सीमा: अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2020 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिक से अधिक 42 वर्ष होनी चाहिए।
परीक्षा की संभावित तिथि
अप्रैल 2021
आवेदन फीस
अनारक्षित(सामान्य)/ उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग- रू.300 मात्र
उत्तराखंड अनुसूचित जाति- रू. 150 मात्र
उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति- रू. 150 मात्र
उत्तराखंड दिव्यांग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- रू.150 मात्र
रिक्त पदों का विवरण
गलवान डिविज़न 672 पद
कुमाऊं डिविज़न 759 पद
गलवान डिविज़न पद विवरण
हिन्दी-120 पद
अंग्रेजी- 100 पद
संस्कृत- 14 पद
गणित- 86 पद
विज्ञान- 113 पद
सामान्य- 55 पद
कला- 112 पद
योग- 67 पद
गृह विज्ञान- 9 पद
कॉमर्स- 10 पद
संगीत- 1 पद
उर्दू- 5 पद
कुमाऊं डिविज़न पद विवरण
हिन्दी- 165 पद
अंग्रेजी- 96 पद
संस्कृत- 21 पद
गणित- 122 पद
विज्ञान- 135 पद
सामान्य- 2 पद
कला- 138 पद
योग- 60 पद
गृह विज्ञान- 2 पद
कॉमर्स- 3 पद
संगीत- 2 पद
उर्दू- 1 पद
पंजाबी- 1 पद
बांग्ला- 1 पद