उत्तराखंड राज्य में बुधवार को कोरोना के 60 नए मरीज मिले, राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 41 हजार 934 हो गई

उत्तराखंड राज्य में बुधवार को कोरोना के 60 नए मरीज मिले, राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 41 हजार 934 हो गई

इसके अलावा अन्य सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या दहाई से कम रही है। जबकि बागेश्वर और चमोली में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। राज्य भर के अस्पतालों से 24 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 27 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे व होम आईसोलेशन में रह रहे 46 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 672 हो गई है। राज्य में संक्रमण की दर 0.22 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब चल रही है।

उत्तराखंड राज्य में बुधवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। दरअसल राज्य में पिछले चार दिनों से कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे थे। लेकिन मंगलवार को इसमें कुछ कमी आई थी। बुधवार को एक बार फिर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में कोरोना के 60 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 41 हजार 934 हो गई है। बुधवार को यूएस नगर में 13, देहरादून में 10 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *