गोपेश्वर। उत्तराखण्ड में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आयी है। चमोली जिले के गोपेश्वर में एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दोपहर सवा दो बजे हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
यहां घाट विकास खंड के मटई गांव से गोपेश्वर आ रहा एक बारात का वाहन बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में नौ लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक राय सिंह कठैत (65) और देवी प्रसाद नौटियाल (70) ग्राम मटई के निवासी हैं।
अन्य घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों और राहत बचाव टीम ने मृतक और घायलों को खाई से निकाला।
वहीं चिन्यालीसौंड़ में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन खाई में गिरने से एक मजूदर गोपाल सिंह (26) पुत्र सुभाष सिंह निवासी पंजीया कालसी की मौत हो गई। जबकि शुभम (25 वर्ष) पुत्र मोतीलाल निवासी सहारनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।