केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 फरवरी को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे

कार्यशाला को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव व निदेशक एटीआइ राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के तहत 27 व 28 फरवरी को शीर्षक सहभागी स्प्रिंग शेड प्रबंधन के माध्यम से पहाड़ों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था विषय पर कार्यशाला होगी। इसमें देश के 22 प्रदेशों के लगभग 120 जल संसाधन से संबंधित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। साथ ही पेयजल सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी भी आएंगे। रौतेला ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शेखावत रेल मार्ग से 27 की सुबह काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, फिर सड़क मार्ग से नैनीताल आएंगे। बैठक में संयुक्त निदेशक नवनीत पांडे, दीपक पालीवाल, उप निदेशक विवेक कुमार सिंह, पूनम पाठक, मीनू पाठक, डॉ. मंजू पांडे आदि मौजूद थीं।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 फरवरी को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ करेंगे। इनके आगमन को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से अकादमी में तैयारियां की जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *