केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनल एफटीटीएच एवं वाईफाई सेवाओं का किया लोकार्पण

एयरपोर्ट पर वाई फाई सुविधा उपलब्ध होने के बाद निश्चित रूप से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वाईफाई हॉटस्पॉट आज के समय की बड़ी मांग है। वर्तमान में पूरे देश में 30,000 वाईफाई हॉटस्पॉट कार्यरत है। जिसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बीएसएन के मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड परिमंडल सतीश शर्मा ने बताया कि पहली बार में 100 एमबी डाटा सभी यूजर्स को फ्री मिलेगा। दूसरे नेटवर्क के उपभोक्ता को वाईफाई सुविधा के जरिए नेटवर्क की कोई समस्या नहीं आएगी।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में केंद्रीय संचार इलेक्ट्रॉनिक्स आइटी कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनल एफटीटीएच एवं वाईफाई सेवाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देहरादून और उत्तराखंड का पर्यटन के रूप में विशेष स्थान है।

इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत, पशुपालन मंत्री रेखा आर्य, एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम, भाजपा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *