बेरोजगारों को नौकरी की तलाश में नहीं पड़ेगा भटकना, भर्ती के लिए बनेगी नई एजेंसी
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि सेवायोजन विभाग को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अब तक उपनल और पीआरडी युवाओं को आउटसोर्स पर नौकरी देते हैं, लेकिन दोनों में ही हर काम के लिए 13 से 18 हजार रुपये तक फिक्स है। चाहे फिर नौकरी पाने वाले की योग्यता या अनुभव कैसा भी हो। इस एजेंसी के जरिए युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाई जाएगी। पीआरडी या उपनल की तरह इसके बदले विभागों से कमीशन भी नहीं लिया जाएगा। विभाग जो कमीशन एजेंसी को देता है, वो नौकरी पाने वाले को देगा। मंत्री ने कहा कि इससे राज्य के हजारों युवाओं को लाभ होगा।
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में राज्य के सरकारी विभागों में आउटसोर्स के जरिए नौकरी करने वाले युवाओं को योग्यता के अनुसार वेतन मिलेगा। साथ ही विभागों से कमीशन भी नहीं लिया जाएगा। राज्य सरकार सेवायोजन विभाग को नई आउटसोर्स एजेंसी बनाने जा रही है। जल्द यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा।