देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। 12वीं में शताक्षी तिवारी 98 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में अनंता सकलानी 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहीं। (12वीं में उत्तराखंड बोर्ड टॉपर शताक्षी तिवारी)
परिणाम आज सुबह 10:30 बजे परिषद के सभागार में परिषद के निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया। रिजल्ट घोषित होने के आधा घंटे बाद परीक्षार्थी इसे परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.जीओवी.इन पर लॉग इन करके देख सकते हैं।
बोर्ड परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर या uaresults.nic.in पर घोषित करेगा। अपना परिणाम सबसे पहले देखने के लिए हमारे द्वारा दिए नंबर 8929470909 पर अब मिस्ड कॉल दे सकते हैं। जैसे ही आप मिस्ड कॉल देंगे आपको SMS के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होगा। उस पर रजिस्टर कर आप रिजल्ट आसानी से देख पाएंगे और डाउनलोड कर पाएंगे।
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) में इस बार हाईस्कूल में 1,49,950 एवं इंटरमीडिएट में 1,24,867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। मूल्यांकन 20 अप्रैल से 4 मई के बीच हुआ था। पिछली बार 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था।
2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत रहा था। इस बार इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 और बालिकाओं का 83.79 फीसदी रहा। वहीं दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 और बालिकाओं का 82.47 फीसदी रहा।