पीएचडी, नेट-सेट पास युवाओं को नौकरी दिलाएगा यूजीसी का जॉब पोर्टल
इससे उन्हें नौकरी ढूंढने में सहूलियत मिलेगी। पोर्टल के जरिए शिक्षण संस्थान नौकरी ढूंढ रहे योग्यताधारी युवाओं को भी खोज सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से खाली पदों पर आवेदन किया जा सकेगा। प्रो. रजनीश जैन ने सर्कुलर में कहा है कि आयोग का इरादा है कि पोर्टल में नॉन टीचिंग जॉब की भी जानकारी मिले। ऐसे में पोर्टल को जल्द अपडेट किया जाएगा।
आपने पीएचडी, नेट-सेट क्वालिफाई की है और नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने योग्यताधारी युवाओं के भविष्य को देखते हुए एकेडमिक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है। इसकी मदद से युवाओं को कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा एक क्लिक पर मिलेगा। यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक एकेडमिक जॉब पोर्टल पर योग्य उम्मीदवारों को विश्वविद्यालयों, कॉलेजों में उपलब्ध टीचिंग जॉब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और प्रोफाइल बनानी होगी।