आठ हजार कोरोना सैंपलों की जांच पर मिले दो मरीज, 34 नए पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को नैनीताल जिले में सर्वाधित 12 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि देहरादून जिले में सात हजार के करीब सैंपलों की जांच में महज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में सोमवार को कोई भी मरीज नहीं मिला। जबकि राज्य के अन्य सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। सोमवार को राज्य में कुल 20 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 20 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आठ हजार सैंपलों की जांच में महज दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पूरे राज्य में बीस हजार से अधिक सैंपलो की जांच के बाद कुल 34 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सोमवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 486 हो गई है। जबकि अभी तक तीन लाख 27 हजार 511 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 604 एक्टिव मरीज अस्पतालों व होम आईसोलेशन में रह रहे हैं।