उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया येलो अलर्ट
दून में सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम शुष्क रहा और शाम के समय बूंदाबांदी हुई। हालांकि ऊपरी इलाकों में बारिश होने से रिस्पना व बिंदाल में मामूली रुप से अधिक बहाव रहा। मौसम विभाग के अनुसार दून में शुक्रवार को मध्यम बारिश के एक या दो दौर आ सकते हैं। कुछ स्थानों पर तीव्र बौछार होने की संभावना है। दून में 4 अगस्त तक बारिश का सिलसिला कायम रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 के आसपास रह सकता है। दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.1 रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 24 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में दून में 10.4 एमएम तक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने राज्य में दो अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार और रविवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य में संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़क मार्ग में मलबा आने से अवरुद्ध होने, नालों व नदियों में अतिप्रवाह के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव से परेशानी हो सकती है।