मुम्बई। सोनी टेलीविज़न के पॉपुलर शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की दादी-बुआ और ‘प्रतिज्ञा’ फ़ेम एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन हो गया। ख़बरों के अनुसार, सीनियर एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से काफ़ी बीमार चल रही और बीते मंगलवार उन्होंने हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली. बताया जा रहा है कि अस्पताल में उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए, उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। पर अचानक फ़ेफड़ों के फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
बेहतरीन अदाकारा ने अपने कॅरियर की शुरूआत 1965-66 के आस-पास बतौर थिएटर आर्टिस्ट की थी. इसके साथ ही उन्होंने 1979 से लेकर 1990 तक दूरदर्शन के साथ भी काम किया। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘बाबा ऐसो वर ढूंडो’, ‘डोली अरमानों की’, ‘महाराणा प्रताप’ समेत, कई बड़े शोज़ कर दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा अगर उनके फ़िल्मी कॅरियर की बात करें, तो वो परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘हंसी तो फंसी’ और ऐश्वर्या राय की ‘सरबजीत’ जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रहीं।
स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में अमिता के दमदार अभिनय ने, उन्हें घर-घर प्रसिद्ध कर दिया। इसके साथ ही छोटे पर्दे वो आखिरी बार वो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में नज़र आई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया था। अमिता की मौत से उनके परिवार और को-स्टार्स में शोक की लहर दौड़ गई। एक्ट्रेस के निधन से आहत उनकी को-स्टार अभा परमार ने ख़ेद जताते हुए कहा, ‘ये काफ़ी दुख़द ख़बर है. मैं उनसे काफ़ी दिनों से मिलना चाह रही थी, लेकिन किसी न किसी वजह से मिलना नहीं हो पाया। हम दोनों साथ काम कर चुके हैं और वो बिल्कुल मेरी बहन की तरह थी।’
अमिता उद्गाता के रुचिन उद्गाता और ऋषभ उद्गाता नामक दो बच्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके बड़े बेटे के आने के बाद संपन्न किया जायेगा। टेलीविज़न और बॉलीवुड की एक बेहतरीन कलाकार का यूं चले जाना वाकई सभी के लिए एक बुरी ख़बर है। अमिता ने कई यादगार किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई और शायद इसकी भरपाई कोई भी नहीं कर पाएगा।