त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने वापस लिया 31 मार्च को दूसरे जिलों में जाने की छूट का आदेश

केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब उत्तराखंड में भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 31 मार्च को सुबह सात से रात आठ बजे तक दूसरे जिलों में जाने की छूट का आदेश वापस ले लिया है। सरकार ने शनिवार को ही आदेश जारी कर इस दौरान रोडवेज की बसों के अलावा अन्य निजी दुपहिया और चौपहिया वाहनों के चलाने का आदेश जारी किया था।

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन आज भी जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। इसे लेकर कई जगह सुबह से ही सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी है तो कहीं पर शांति बनी हुई है। आगे जानते हैं प्रदेशभर की स्थिति.

-देहरादून में सातवें मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मरीज सैन्य अस्पताल में भर्ती है।

-लॉकडाउन के दौरान रुद्रपुर में एंबुलेंस में स्मैक की तस्करी का मामला सामने आया है। रुद्रपुर में युवक एंबुलेंस में स्मैक रखकर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

-क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने यह जानकारी दी।

– हरिद्वार में हर की पैड़ी क्षेत्र के अंतर्गत करीब 300 निस्सहाय भूखे लोगों को श्री गंगा सभा के सहयोग से सोशल डिस्टेंस एवं स्वयं की भी संक्रमण से सुरक्षा उपाय करते हुए भोजन वितरित किया गया। वहीं،  पुलिस ने होटल मानसरोवर में दुकान खोलने पर एक नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

-अल्मोड़ा में लॉकडाउन की ढील के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने युवकों का चालान काटा। वहीं, लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड हृदय रोग केंद्र के द्वारा पुलिसकर्मियों को चाय,बिस्कुट और फल दिए गए।

-रुद्रपुर रोडवेज डिपो की सात बसों से लालकुआं में फंसे गौला श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया। साथ ही पुलभट्टा और सितारगंज में फसें लोगों को भी रोडवेज बसें यहां लेकर आई।

– हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के सामने भूखे-प्यासे भटक रहे फरुखाबाद के मजदूरों को पुलिस ने भोजन उपलब्ध कराया। वहीं, टीआई महेश चंद्र ने मजदूरों को राशन भी उपलब्ध कराया।-लॉकडाउन के दौरान अल्मोड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमिकों की भीड़ लग गई। इन सभी का डाटा बेस लिया जा रहा है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अन्य राज्य सरकार द्वारा बात की जा रही है और इन सभी को भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।

– हरिद्वार के ज्वालापुर में सुबह सात बजे से ही राशन की दुकानों पर भीड़ लगी है। सुबह लोगों की लाइन लगवाकर पुलिस वहां से चली गई। लेकिन लोगों ने फिर से वहां भीड़ लगा दी।

-बाजपुर में आज सुबह सब्जी मंडी बाजार को हटाकर बेरिया रोड एसडीएम कोर्ट के सामने अलग-अलग दूरी पर सब्जी की फड़ लगाई गई हैं। लोग सुबह से ही सामान खरीदने निकल पड़े हैं।

-देहरादून में सुबह लोग रिस्पना पुल की तरफ वाहनों से निकले तो उनहें पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान कई लोगों की पुलिस के साथ बहस भी हुई। हालांकि अभी बाजार में भीड़ कम लगी है।

-रूद्रपुर में लॉक डाउन के दौरान नैनीताल हाईवे से सटी खालसा मोबाइल शॉप में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन वे दुकान में घुस नहीं सके। बता दें कि इस दुकान में तीसरी बार चोरी को कोशिश हुई है، जबकि दो बार दुकान में चोरी हो चुकी है।

-रुद्रपुर में लॉकडाउन में निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे ही राशन, दवा और दूध की दुकान खुल गईं। लेकिन पुलिस ने दुकानों को बंद करा दिया। पुलिस का कहना है कि दुकानों पर भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। ठेलियों से फल ओर सब्जी बेची जा रही हैं, साथ ही राशन के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी गई है।

– पिथौरागढ़ में सब्जी और परचून की दुकानें सुबह सात बजे से ही खुल गई हैं। लेकिन अभी गिने चुने लोग ही खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे हैं। मोहल्लों कीदुकानों में भी भीड़भाड़ नजर नहीं आई। सुबह कुछ हेयर कटिंग सैलून खुले, लेकिन आदेशों में संशोधन के चलते बंद कर दिए गए।

-हरिद्वार में सुबह से ही लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि कई जगह आटा और चावल कम होने की समस्या आ रही है।

-रामनगर में भी जरूरी समानों की दुकानें खुली है, अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *