उत्तराखंड में 5 हजार महिला कारोबारी तैयार करेगी त्रिवेंद्र रावत सरकार, मिलेगी सब्सिडी
कियोस्क का निर्माण जिला विकास प्राधिकरण करेंगे। सरकार के प्रवक्ता एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक, मैदानी शहरों में कियोस्क की लागत करीब सवा लाख और पहाड़ी जिलों में लागत डेढ़ लाख तक बैठ रही है।
कैबिनेट ने शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 5100 कियोस्क बनाकर देने की योजना पर मुहर लगा दी है। ये कियोस्क महिलाओं को 40 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेंगे, जहां वो पसंद का कारोबार कर सकेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पूर्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में कियोस्क बनाकर देने की घोषणा की थी।
इसमें बीस प्रतिशत की सब्सिडी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त भी सरकार 20 प्रतिशत और सब्सिडी देगी। इस तरह महिलाएं कुल 40% सब्सिडी पर कियोस्क ले सकेंगी।
पारिवारिक आय सीमा सालाना तीन लाख तय की गई है। कियोस्क के लिए जगह निकाय उपलब्ध कराएंगे। अधिक आबादी वाले जिलों में चार सौ तक, छोटे जिलों में आबादी के अनुपात में न्यूनतम दो सौ कियोस्क बनाए जाएंगे।
कारोबार के लिहाज से कियोस्क का निर्माण प्रमुख सड़कों और बाजारों में ही किया जाएगा। बिजली-पानी, शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पात्र महिलाओं का चयन नगर निकायों के माध्यम से किया जाएगा।