राजधानी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पहले देख लें यातायात प्लान
उत्तराखंड पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। बॉर्डर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दूसरे राज्यों से सटे जिलों की सीमाओं पर सख्ती रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स भी तैनात रहेगी। होटल, रेस्टोरेंट, सीमा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्य जगह चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं।प्रदेश के 13 जिलों के सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खुफिया विभाग को भी अतिरक्त सतर्कता के लिए कहा है।
सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त करने और वाहन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं एसएसपी के निर्देश मिलते ही सभी थाना प्रभारियों खासकर शहर में गश्त तेज कर दी गई है। इस दौरान होटल, मॉल, लॉज, धर्मशाला, बस अड्डे, टैक्सी स्टैंड व रेलवे स्टेशनों की निगरानी के साथ चेकिंग शुरू कर दी है। 26 जवनरी तक पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी। वहीं 25 जनवरी सोमवार रात पुलिस विशेष नजर रखेगी। इस दौरान देर रात तक वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
– गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन आईटीडीए ऑडिटोरियम व मंगला देवी इण्टर कालेज नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार ( गेट न 02 व 03) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।
-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होगें।
– सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होगें।
– दु-पहिया वाहन फॉरेस्ट कालेज ग्राउंड ( लैन्सडाऊन चौक के पास) में पार्क होगें ।
– राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग करने वाले, दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट पार्क होगें ।
2. 3 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट): तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें ।
3. 5 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट), 8 नम्बर रूट (कांवली रूट): रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
4. प्रेमनगर रुट के लिए प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे ।
5. राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे ।
1. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।