लच्छीवाला फ्लाईओवर से शुरू हुआ यातायात, जाम से मिलेगी निजात
देहरादून हरिद्वार हाईवे बना रही एटलस संस्था ने रविवार से लच्छीवाला फ्लाईओवर से वायाडक्ट के जरिए पुलों को जोड़कर एक लाइन का ट्रैफिक का ट्रायल शुरू करा दिया है। महाकुंभ के दृष्टिगत नेशनल हाईवे को पूरी तरह से तैयार करने के लिए सरकार का इसे अच्छे प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है। लच्छीवाला फ्लाईओवर से बने इस बाईपास से यातायात को लगभग तीन किमी की दूरी कम तय करनी पड़ी। कार्यदायी संस्था एटलस सप्ताह भर के ट्रायल को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता कर रही है।
देहरादून हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला फ्लाईओवर से रविवार को सीधे भानियावाला के लिए यातायात निकला। कार्यदायी संस्था एटलस ने एक सप्ताह के ट्रायल के लिए एक लाइन से ट्रैफिक शुरू कराया है।
लच्छीवाला फ्लाईओवर से बना नया बाईपास मार्ग लोगों के लिए लंबे समय से उत्सुकता का विषय बना हुआ था। वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करन बोरा ने बाईपास मार्ग पर यातायात संचालन शुरू होने का निरीक्षण करते हुए इसका स्वागत किया। कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन पर यह तोहफा जैसा है।