जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक अब कर सकेंगे सैर, बिजरानी सहित पांचों जोन 29 जून को खुलेंगे

जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक अब कर सकेंगे सैर, बिजरानी सहित पांचों जोन 29 जून को खुलेंगे

पर्यटन कारोबार बेपटरी हो गया। अब संक्रमण की गति कम हो गई है तो रामनगर में लगातार पर्यटक भी आने लगे हैं। निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट पार्क खोलने के आदेश आ गए हैं। मंगलवार से गर्जिया, बिजरानी, ढेला, झिरना और पोखरों जोन को डे विजिट के लिए खोला जाएगा। बरसात में पहली बार डे विजिट के लिए कॉर्बेट खोला जा रहा है। इससे पहले मानसून आते ही बिजरानी, पोखरो, गर्जिया जोन पर्यटकों के लिए बंद किया जाता था। डे विजिट पहले की तरह ही होगी। पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे। हर साल नौ लाख के करीब देसी और दस हजार विदेशी पर्यटक पार्क भ्रमण को आते थे।

कोरोना के चलते पहली बार जिम कॉर्बेट पार्क मानूसन सीजन में मंगलवार (29 जून) से खुलने जा रहा है। हालांकि बारिश का अलर्ट देखते हुए रात्रि विश्राम की व्यवस्थाएं बंद रखी गई हैं, लेकिन बिजरानी समेत पांच जोन में डे-विजिट शुरू हो जाएगा। भाजपा के चिंतन शिविर में भाग लेने आए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कॉर्बेट पार्क खोलने के आदेश दिए हैं और पार्क प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोरोना की दूसरी लहर आते ही कॉर्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। पार्क डायरेक्टर राहुल ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में करीब दो माह कॉर्बेट बंद रखना पड़ा। पहली लहर में भी पार्क बंद रखने से पार्क को करोड़ों का नुकसान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *