उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में अब सात जोनों की सैर कर सकेंगे सैलानी

उत्तराखंड के जिम कार्बेट पार्क में अब सात जोनों की सैर कर सकेंगे सैलानी

कॉर्बेट पार्क के नए जोन गर्जिया का शनिवार को वन मंत्री ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर हरक ने कहा कि कॉर्बेट में नया जोन खुलने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। ढिकुली स्थित कॉर्बेट पार्क के नए जोन गर्जिया के प्रवेश द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में कॉर्बेट स्टाफ को संबोधित करते हुए वन मंत्री ने कहा कि कॉर्बेट पार्क से लाखों लोगों को रोजगार मिला है। नया जोन खुलने से और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

उत्तराखंड के रामपुर में स्थिच जिम कॉर्बेट पार्क में सैलानी अब सात जोनों में सैर कर सकेंगे। शनिवार को जिम कार्बेट पार्क के सातवें जोन का शुभारंभ हो गया है। वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने गर्जिया जोन का उद्घाटन किया। कार्बेट में अब तक दुर्गा देवी, ढिकाला, बिजरानी, ढेला, झिरना, पाखरो जोन थे।

वन मंत्री ने कहा कि कॉर्बेट में हाथी सफारी के लिए विधिक राय ली जा रही है। बताया कि बीते साल हाथी सफारी बंद कर दी गई थी। इससे कॉर्बेट को राजस्व का नुकसान हुआ है। बताया कि दोबारा हाथी सफारी कराने के लिए विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। जल्द ही कॉर्बेट में हाथी सफारी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *